भारतवर्ष में जितने वेद मतानुयायी दर्शन शास्त्र हैं, उन सबका एक ही लक्ष्य है और वह हैं - पूर्णता प्राप्त करके आत्मा को मुक्त कर लेना | इसका उपाय है योग | पान्तजल सूत्र योगदर्शन का सर्वोच्च प्रामाणिक ग्रन्थ है | स्वामी ब्रह्मेशानन्द रामकृष्ण संघ के एक वरिष्ठ सन्यासी हैं | पतंजलि योग सूत्र कू उनकी यह विस्तृत और प्रांजल व्याख्या योगदर्शन के व्यावहारिक पक्ष को श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत करने का एक प्रयास है|
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist