सच ही तो कहा है कवि ने !
"अजीब दास्तां है ये कहाँ शुरू कहाँ खत्म ये मंज़िलें हैं कौनसी?"
कभी सोचा न था कि मेरी मंज़िलों का एक मक़ाम मेरी हिंदुस्तानी कविताओं के संकलन की प्रस्तुति होगा! बचपन से लिखने का शौक़ कभी इस पड़ाव तक पहुँचेगा, ये मेरी कल्पना से भी बाहर था!
गुजरात की पैदाइश के बावजूद स्कूल में मेरी हिन्दी रचनाओं को सराहा जाता था, शायद इसलिए कि दिल्ली में रहने की वजह से हमारे घर में हिन्दी का ही प्रयोग ज़्यादा होता था। हिंदी का प्रभाव बचपन से ही मुझ पर बहुत गहरा था। अब लगता है शायद पूर्व जन्म की स्मृतियाँ आज भी वाबस्ता हैं।
तेरह साल की उम्र में पहली कविता लिखी मगर संजीदगी से महरूम थी उस वक़्त !
माँ, भाषाओं में माहिर, मगर व्यस्त रहती थीं और पिताजी कितनी हिन्दी जानते थे, मुझे आज तक मालूम नहीं।
बचपन से एक गायिका होने की वजह से, मैंने अपने ही लिखे हुए गीतों को अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड किए। यह एल्बम मैग्नासाउंड के ज़रिए "मेरे गीत मेरी आवाज़" के नाम से प्रसिद्ध हुआ ! फिर कुछ साल बीत गए।
सन् 2020 में कोविड के दौरान मेरी अंग्रेज़ी पुस्तक "Dharma by design: a universe in harmony" का प्रकाशन हुआ। अगली पुस्तक के विषय का चयन भी हो चुका था। मगर, न जाने कैसे और कहाँ से प्रेरणा मिली और हिंदुस्तानी कविताओं के लिए अल्फ़ाज़ मिलते चले गए!
इन कविताओं में कुछ सामाजिक, कुछ आध्यात्मिक और कुछ रिश्तों पर आधारित हैं। कुछ फ़लसफ़े हैं, जो माता-पिता के ज़रिए मिले और कुछ ज़िंदगी ने सिखाए।
अभी मंज़िलें और भी हैं। अभी और सफ़र तय करना है।
कृतज्ञता प्रकट करूँ तो फेहरिस्त बहुत लंबी हो जाएगी। मेरे गुरु, पूजनीय श्री श्यामसुन्दर जी महाराज, मेरे माता-पिता, मेरे शिक्षक गण और मेरे परिवार के अलावा मैंने ज़िंदगी में सबसे कुछ न कुछ सीखा ही है। मैं शुक्रगुज़ार हूँ उन सब की !
आशा करती हूँ कि पाठक इतनी ही रुचि से इस संकलन को पढ़ेंगे, जितनी लगन से मैंने इसे अल्फ़ाज़ दिए हैं। मेरी इस छोटी सी कोशिश को पसंद करेंगे।
Hindu (हिंदू धर्म) (12712)
Tantra (तन्त्र) (1023)
Vedas (वेद) (706)
Ayurveda (आयुर्वेद) (1907)
Chaukhamba | चौखंबा (3359)
Jyotish (ज्योतिष) (1466)
Yoga (योग) (1096)
Ramayana (रामायण) (1383)
Gita Press (गीता प्रेस) (733)
Sahitya (साहित्य) (23197)
History (इतिहास) (8275)
Philosophy (दर्शन) (3396)
Santvani (सन्त वाणी) (2589)
Vedanta (वेदांत) (120)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist