भूमिका
वैसे तो शास्त्र (लिखित) परीक्षा के लिए गुरुजनों ने अनेक पुस्तकें लिखी हैं, साथ ही प्रयोगात्मक पक्ष पर भी अच्छी अच्छी पुस्तकें उपलब्ध हैं। परन्तु हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, बी०ए०, प्रभाकर, विशारद आदि से सम्बन्धित प्रयोगात्मक उत्तर पुस्तिका बनाने व एक जैसी तालों का प्रदर्शन करना अधिक मुश्किल होता है। इस मुश्किल को आसान करने के लिए मैंने बड़ी कठिनाई से प्रयोगात्मक ताल बोध को तैयार किया है ताकि वादन (तबला) में विद्यार्थियों को ताल प्रदर्शन की सामग्री प्राप्त हो जाए ।
इस पुस्तक में हमारी छात्रा कु० आरती श्रीवास्तव ने काफी सहयोग किया है, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। फर्रुखाबाद तबला घराने के स्व० रामकुमार शर्मा तबला प्रवक्ता, भातखण्डे संगीत महाविद्यालय, लखनऊ के हम अधिक ऋणी हैं, जिन्होंने हमें अपने संरक्षण में इस पुस्तक को लिखने की प्रेरणा दी । यह पुस्तक उन्हीं की याद में सादर समर्पित है ।
अनुक्रम
3
तबला की उत्पत्ति
5
तबला
9
भारतीय वाद्य तबला
10
ताल लिपि पद्धति
16
ताल के दस प्राण
19
तीनताल
25
झपताल
56
एकताल
75
आडा चारताल
92
चारताल
112
धमार ताल
118
पंचम सवारी
124
रुद्र ताल
144
दादरा ताल (6 मात्रा)
165
रूपक ताल (7 मात्रा)
166
तीवरा ताल (7 मात्रा)
167
कहरवा ताल (8 मात्रा)
199
धुमाली ताल (8 मात्रा)
170
बसंत ताल (6 मात्रा)
172
झूल ताल (10 मात्रा)
174
कुम्भ ताल (11 मात्रा)
176
खेमटा ताल (12 मात्रा)
178
झूमरा ताल (14 मात्रा)
180
दीपचन्दी ताल (14 मात्रा)
182
गजझम्पा ताल (15 मात्रा)
184
तिलवाडा ताल (16 मात्रा)
186
अद्धाताल (16 मात्रा)
188
टप्पा ताल (16 मात्रा)
190
पंजाबी ताल (16 मात्रा)
192
जत ताल (16 मात्रा)
194
सवारी ताल (16 मात्रा)
196
शिखर ताल (17 मात्रा)
मत्त मात्रा (18 मात्रा)
202
लक्ष्मी ताल (18 मात्रा)
204
कैद फरोदस्त ताल (19 मात्रा)
208
ब्रह्मताल (28 मात्रा)
211
तबले के पारिभाषिक शब्द और उनका स्पष्टीकरण
214
संगीत के प्रमुख कलाकार
232
अमीर खुसरो
स्वामी हरिदास
235
तानसेन
237
पं० विष्णुनारायण भातखंडे
241
पं० विष्णुदिगम्बर पलुस्कर
246
अहमदजान थिरकवा
250
सामताप्रसाद (गुदई महाराज)
252
किशन महाराज
253
संगीत सम्बन्धी पारिभाषिक शब्द कोष
254
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist