लेखिका के विषय में
निवेदन
चीजों के बार-बार प्रयोग से उनमें छोटी-मोटी खराबी आ जाती है या वे बेकार-सी हो जाती हैं। अगर उनके रख-रखाव में थोडी-रवी सावधानी बरती जाए तो वे लम्बे समय तक उपयोगी रह सकती हैं। यदि उन्हें ठीक नहीं किया जा सकता, तो उन से कुछ नया अवश्य बनाया जा सकता है।
गृहिणियाँ अचार, आइसक्रीम, जैम, जेली आदि बनाते समय रसोई में कुछ बातों का ध्यान रखें तो ये चीजें ज्यादा टिकाऊ और अच्छी बन सकती हैं। कपड़ों पर पड़े दाग व आभूषणों की सफाई भी एक समस्या है जिसके लिए बाहर पैसे खर्च करने पड़ते हैं। गरम व साधारण कपडों की धुलाई, सिलाई और रख-रखाव, सामानों से आती दुर्गध, मन्की, मच्छर और कीड़ों से सुरक्षा जैसी अनेक बातें अक्सर हमारे सामने आती हैं। इनके अलावा कमरे के फर्नीचर, प्लास्टिक के सामान, दीवार खिडकियाँ दरी-गलीचे हमेशा साफ सुंदर और नए दिखे, इसका भी सभी को शौक होता है।
फिसलन भरे बाथरूम में, गलते साबुन से नहाना कोई भी पसंद नहीं करता। यदि समस्या से मुक्ति पाने का छोटा-सा आसान उपाय सामने हो तो कौन नहीं आजमाना चाहेगा? चमचमाते जूते और साफ मोजे पहनना किरने नहीं पसंद? इन सबके लिए बार-बार पैसे लगाना या खराब हो जाने पर फेंक देना कहीं तक सभव है?
इसलिए इस पुस्तक में, ऐसी सभी समस्याओ के समाधान, लगभग 2000 से भी अधिक छोटे, सरल और व्यावहारिक उपाय बताए गए हैं। जो बहुत कम खर्च में, घर मे ही आजमाए जा सकते हैं।
रोजमर्रा की ऐसी परेशानियाँ और समस्याए यदि आसानी से हल हो जाए तो कितना अच्छा है! चीजों की सुरक्षा और पैसे की बचत दोनो होंगी।
इस दृष्टि से यह पुस्तक पाठकों के लिए बहुत उपयोगी है इस पुस्तक में ऐसी समस्याओं के सरल और व्यावहारिक समाधान हैं। दैनिक जीवन में इन्हें आजमा कर देखिए।
अनुक्रमिणका
1
घरेलू उबटन
2
सामान्य त्वचा के घरेलू उबटन
4
3
शुष्क त्वचा के घरेलू उबटन
8
तैलीय त्वचा के घरेलू उबटन
10
5
साँवली त्वचा के घरेलू उबटन
11
6
बालों की देखभाल
7
बाल झड़ते हों तो क्या करें?
12
बालों को काला करना
14
9
बालों में रूसी
15
घर में शैम्पू बनाइये
16
कंडीश्नर बनाना
चेहरे की देखभाल
13
चेहरे पर हल्के बाल होना
17
धूप में झुलसी त्वचा
मुँहासे कैसे दूर करें?
चेहरे से दाग, धब्बे, झाँई,
खुरदरापन, मस्से, झुर्रियाँ
18
दूर करना
20
19
होंठों की देख-भाल
23
नाखून
24
21
पैर
22
शरीर में बल का संचार
दाग-धब्बे उतारते समय कुछ सावधानियाँ
25
लोहे या जंग के दाग
26
बॉल-पेन या मार्किग इंक के दाग
प्रिंटिंग स्याही के दाग
27
श्याही के धब्बे
28
फफूँदी के धब्बे
29
रंग के धब्बे
30
मोम के धब्बे
31
परनीने के धब्बे
32
लिपिस्टिक के दाग
33
खून व मवाद के दाग
34
पेशाब का दाग
35
तेल के धब्बे
36
तारकोल के धब्बे
37
दवा के दाग,
38
ऑयल पेंट, वार्निश के धब्बे
39
बूट पॉलिश के दाग
40
च्यूइंगगम ( Chewing gum)के दाग
41
कार्बन पेपर के धब्बे
42
कीचड के दाग
43
काजल व कालिख के दाग
44
घास के धब्बे
45
नाखून पॉलिश के दाग
46
सिन्दूर का दाग
47
मोहर लगाने वाले मोम के धब्बे
48
प्रेस के धब्बे
49
चिकनाई का धब्बा
50
आइसक्रीम के धब्बे
51
अण्डे का दाग
52
पान या कत्थे-के दाग
53
दूध का धब्बा
54
चीनी के दाग
55
चाय के दाग
56
कॉफी, चॉकलेट के दाग
57
घी, मक्खन और क्रीम के धब्बे
58
हल्दी के दाग
59
साग व फलों के धब्बे
60
कालर पर पडे धब्बे
61
साइकिल की ग्रीस के धब्बे
62
मिट्टी के दाग
63
बीयर या शराब के धब्बे
64
टिंचर के दाग
65
चुकन्दर के धब्बे
66
कालीन या गलीचे के दाग
67
ऊनी वस्त्र की धुलाई व देखभाल
68
सूती व रेशमी कपड़ों पर पुराने धब्बे
69
रेशमी व सूती वस्त्रों की देखभाल कैरो करें?
70
कलफ
71
सामान्य (घरेलू) वस्तुओं के विशिष्ट उपयोग,
72
उनकी पहचान और रख-रखाव उपयोग उनकी पहचान और
73
रख-रखाव
74
वनस्पति घी
75
सरसों व गोले का तेल
76
तिल्ली का तेल
77
अलसी का तेल
78
जैतून का तेल
79
तारपीन का तेल : चिकित्सीय उपयोग
80
कैस्टर ऑयल
81
पेट्रोल
82
फिनायल
83
दूध-पनीर-मक्खन
84
दही व दही-बड़े
85
पानी
86
बर्फ
87
गुलाब जल
88
आटा व रोटी
89
डबल रोटी
90
इडली- डोसा
91
केक-कस्टर्ड
92
अचार
93
शहद
94
चाय
95
कॉफी
96
नमक
97
काली मिर्च
98
दालें
99
चावल
100
मक्की (भुट्टा)
101
हींग
102
राई, धनिया
103
अजवाइन
104
हल्दी
105
लौंग
106
केसर
107
इलायची
108
चीनी
109
गुड़
110
सब्जियाँ कुछ विशेष बातें
111
घर में सब्जियाँ सुखाएँ
112
आलू
113
प्याज
114
लहसुन
115
नीबू
116
पोदीना
117
पालक
118
इमली
119
छिलके
120
सन्तरा
121
खरबूजा
122
सिरका
123
साबुन
124
टीनोपाल-नील
125
बोरेक्स (Borax)
126
ग्लिसरीन (Glycerine)
127
वैसलीन
128
फिटकरी
129
मोम (Wax)
130
समुद्र फेन
131
अमोनिया (Ammonia)
132
पोटेशियम परमैंगनेट
133
नमक का तेजाब
134
दियासलाई
135
हाथी-दाँत
136
मिट्टी का तेल : सफाई में विशिष्ट उपयोग
137
सोडा : सफाई तथा अन्य उपयोग
138
शराब
139
मांस
140
सिगरेट
141
चूना
142
कोयला
143
भजन
144
पेस्ट
145
शेविंग क्रीम
146
सरेस
147
जैम, मुरब्बे, कस्टर्ड
148
सेम
149
तुलसी की पत्ती
150
नीम की पत्तियों
151
कपूर
152
मोजे
153
आभूषण साफ करने के विभिन्न तरीके
154
फ्रिज का रख-रखाव तथा सही उपयोग
155
मेहँदी : बनाने की विधि तथा रचाने के तरीके
156
अखबार-ब्लाटिंग पेपर के उपयोग
157
बल्व
158
घास की देख-भाल
159
पेड़-पौधे
160
फूलदान में ताजे फूल कैसे रहें?
161
फर्नीचर पर दाग-धब्बे
162
बाँस या बेंत का फर्नीचर
163
सनमाइका
164
सोफे की सफाई
165
टाइलों की सफाई
166
संगमरमर का फर्श
167
पत्थर का फर्श
168
चिप्स का फर्श
169
लकड़ी का फर्श
170
लिनोलियम का फर्श
171
जलने पर घरेलू उपचार
172
जूते-चप्पल की देखभाल
173
चमड़ा
174
माँस-मछली
175
विविध उपयोगी नुस्खे
For privacy concerns, please view our Privacy Policy
Hindu (हिंदू धर्म) (12543)
Tantra ( तन्त्र ) (996)
Vedas ( वेद ) (708)
Ayurveda (आयुर्वेद) (1901)
Chaukhamba | चौखंबा (3354)
Jyotish (ज्योतिष) (1450)
Yoga (योग) (1100)
Ramayana (रामायण) (1391)
Gita Press (गीता प्रेस) (731)
Sahitya (साहित्य) (23137)
History (इतिहास) (8251)
Philosophy (दर्शन) (3392)
Santvani (सन्त वाणी) (2555)
Vedanta ( वेदांत ) (120)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist