हिन्दू धर्म के चार मुख्य पवित्र धाम हैं- श्री बद्रीनाथ धाम, द्वारका धाम, श्री जगन्नाथ पुरी धाम तथा सेतुबन्द रामेश्वरम् । इन चारों धामों की यात्रा अपने जीवन काल में प्रत्येक धार्मिक व्यक्ति संपन्न कर अपने जीवन को कृतकृत्य समझता है। इन चारों धामों का अपना-अपना माहात्म्य है और प्रत्येक धार्मिक व्यक्ति की इनके प्रति दृढ़ आस्था है।
श्री बद्रीनाथ धाम का अपना एक विशेष माहात्म्य है। गिरीराज हिमालय की सुरम्य पर्वत श्रृंखलाओं के बीच १५००० फुट की ऊंचाई पर स्थित इस पवित्र धाम का ऐतिहासिक वृत्तांत बहुत कम लोगों को ज्ञात है। इसी प्रकार इसकी महिमा भी पूर्ण रूप से किसी किसी को ही विदित है। इसलिए इस धाम से संबंधित समस्त जानकारी जो भी उपलब्ध हो सकी है उसे इस चित्र-पुस्तिका के माध्यम से सर्व-साधारण के लिए प्रकाशित कर रहे हैं। श्रीमद्भागवत महापुराणा के प्रारंभ में ही संक्षिप्त रूप में संकलित करने का प्रयास किया गया है। उसमें भक्ति, ज्ञान और वैराग्य जो कलिकाल के आगमन से क्षीण हो रहे थे किस प्रकार पुनः पुष्ट हो तरुणावस्था को प्राप्त हुए इसका भी साधन चित्रित हो जाती है। सब मिलाकर यह लघु पुस्तिका अपने पवित्र धार्मिक स्थलों में महत्व से अनभिज्ञ पाठकों के लिए अत्यंत उपयोगी प्रमाणित होगी, ऐसा हमारा विश्वास है।
For privacy concerns, please view our Privacy Policy
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist