वर्णनात्मक शैली में लिखी गई कहानी पाठक के हृदय पर उतना प्रभाव नहीं डाल पाती, जितना कि कहानी के बिम्ब डालते हैं। ये बिम्ब दो प्रकार के होते हैं-एक शब्द बिम्ब, दूसरे पात्रों तथा घटनाओं के चित्र। शब्द बिम्ब तो कहानीकार गढ़ता ही है, पर साथ ही यदि कहानी के मार्मिक स्थलों एवं संदभों के चित्र भी पाठक के सामने प्रस्तुत कि जायें तो कहानी सीधी हृदय में उतरती चली जाती है। जिस पात्र अथवा क्रिया विशेष से पाठक का मन प्रभावित हुआ है और उसे आमने-सामने देखने की उत्सुकता पाठक में पैदा हुई है, यदि उसका चित्र पाठक के सामने आ जाय तो वह प्रभाव जीवत हो उठता है। पाठक को परम संतुष्टि भी मिलती और उसका तादात्म्य उस सत्य अथवा उद्देश्य से हो जाता है जिसे पाठक तक पहुँचाने के लिए लेखक ने कहानी की रचना की।
इसी सत्य को ध्यान में रखते हुए हमने अपने प्राचीन साहित्य से आदर्श चरित्रों को चुनकर उन पर सचित्र शैली में छोटी-छोटी कहानियों के संग्रह प्रकाशित करने की योजना बनाई है।
शेख फरीद हमारी इस योजना की चौथी कड़ी है। इस कथा संग्रह में हमने पांच कहानियां शामिल की हैं जो विषय की दृष्टि से थोड़ा-सा अलग होते हुए भी अंततः सब आध्यात्मिक क्षेत्र की कहानियां ही हैं।
आज के भौतिकवादी युग में जबकि मानव मूल्यों और सांस्कृतिक आदर्शों पर लगातार प्रहार हो रहा है, हमारी यह पुस्तक सही मार्ग दिखायेगी, ऐसा हमारा विश्वास है। भविष्य में इस तरह के कथा-संग्रह हम लगातार प्रकाशित करते रहेंगे, इस आशा और विश्वास के साथ कि हमारे पाठकों को इससे ज्ञान, भक्ति, त्याग, तपस्या, गुरु महिमा, दया, ममता जैसे उदात्त मूल्यों के संस्कार मिलेंगे, बच्चों के कोमल मन पर पड़े इन मूल्यों के संस्कार उन्हें समयानुकूल रचनात्मक दिशा देंगे। बस यही हमारी संतुष्टि है और यही सफलता। हां, पाठकों के सुझावों का सदैव स्वागत है।
For privacy concerns, please view our Privacy Policy
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist