जब मृदुला जी ने एक टुकड़ा नीला आसमान की भूमिका लिखने के लिए मुझसे सम्पर्क किया था, तो मुझे लगा था कि ऐसी पुस्तक के बारे में लिखना आसान नहीं होगा जिसमें एक नितान्त निजी और मर्मस्पर्शी संघर्ष को बयान किया गया है- मृदुला जी का एक ऐसी बीमारी से लड़ने का सफ़र जिस पर चिकित्सा-विज्ञान अभी तक जीत हासिल नहीं कर सका है कैन्सर। मृदुला जी इस बीमारी से सिर्फ लड़ी ही नहीं हैं, बल्कि ऐसी संकल्प-शक्ति के साथ लड़ी हैं जो दुर्लभ है। कैन्सर व्यक्ति को तोड़ देता है, लेकिन मृदुला जी और भी मज़बूत होकर उससे बाहर निकली हैं।
मृदुला जी के जीवन में सितम्बर 2017 में उस वक़्त निस्तब्धता छा गयी थी, जब उनकी चिकित्सकीय जाँच से उन्हें स्टेज 2 बी के ब्रेस्ट कैन्सर का पता चला था। इसके पहले तक वह सामान्य, स्वस्थ जीवन जीते हुए अपने निजी और पेशेवराना दायित्वों का निर्वाह कर रही थीं।
निष्ठावान बेटी, पत्नी, अभिभावक, और इन सबके साथ अपने पेशे से पूरी निष्ठा के साथ जुड़ी मृदुला जी एकाग्रता और दृढ़ निश्चय के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह करती थीं। उनकी बीमारी ने और चिकित्सा के दौरान हुई आठ कीमोथेरेपियों तथा पच्चीस रेडियोथेरेपियों ने उन्हें कमज़ोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन वह इस तबाही के भीतर से उठ खड़ी हुईं और उन्होंने बिना विचलित हुए सारी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना किया, जिसकी जितनी सराहना की जाए, कम होगी। उनके परिवार के अलावा किसी को भी जानकारी नहीं थी कि वह किन हालात से गुज़र रही हैं, लेकिन उन्हें अहसास बना रहा कि उन्हें मज़बूती से काम लेना होगा, क्योंकि कई लोग थे जो उन पर निर्भर थे, जिनमें सबसे महत्त्वपूर्ण थी उनकी बेटी, चीनी।
मृदुला जी की कहानी और उनका रुख़ मुझे अमेरिकी अभिनेत्री जेसिका सेण्ट क्लेयर की बात की याद दिलाते हैं, जो खुद भी कैन्सर से बच निकली थीं : 'मुझे याद है कि मैं सोचती थी, "मैं अपनी बेटी की ख़ातिर जीवित बने रहने के लिए हर ज़रूरी कोशिश करूँगी और सुनिश्चित करूँगी कि उसकी ज़िन्दगी पर इसका कम-से-कम असर हो।" ऐसी बहुत-सी युवा माताएँ हैं जो इस हालात से गुज़र रही हैं और मैं चाहती हूँ कि उन्हें मालूम हो कि “हैलो, मैं भी यह कर सकती हूँ!"
**Contents and Sample Pages**
Hindu (हिंदू धर्म) (12653)
Tantra ( तन्त्र ) (1017)
Vedas ( वेद ) (706)
Ayurveda (आयुर्वेद) (1903)
Chaukhamba | चौखंबा (3360)
Jyotish (ज्योतिष) (1464)
Yoga (योग) (1099)
Ramayana (रामायण) (1386)
Gita Press (गीता प्रेस) (734)
Sahitya (साहित्य) (23158)
History (इतिहास) (8266)
Philosophy (दर्शन) (3395)
Santvani (सन्त वाणी) (2593)
Vedanta ( वेदांत ) (120)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist