सम्पादकीय
राष्ट्रीय गीत देश का गौरव होते हैं । उनसे देश के प्रति लगाव और प्रेम का सृजन होता है । अदम्य साहस और शौर्य को जगाने में राष्ट्रीय गीतों का बहुत महत्व होता है । अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध भावना जगाने में भी इन गीतों का पूरा योगदान रहता है । देश को आज़ाद कराने और उसे सत्मार्ग की ओर ले जाने के उद्देश्य से जो देशभक्त अपना जीवन समर्पित कर देते हैं उनके प्रति संपूर्ण राष्ट्र सदैव श्रद्धान्वत और कृतज्ञ रहता है ।
राष्ट्रीय एकता को कायम रखने में फ़िल्मों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । ब्रिटिश साम्राज्य के दिनों से फ़िल्मों में साम्प्रदायिक सद्भावना और देश प्रेम की भावना से सम्बन्धित पटकथा और गीतों को दिया जाता रहा है । देश प्रेम पर बनने वाली फ़िल्मों का सिल सिला भारतीय स्वतन्त्रता के पश्चात् भी अबाध गति से चलता रहा और आज भी फ़िल्मों के माध्यम से उसे बड़े सशक्त रूप में उभारा जाता है । ऐसी फ़िल्मों में कथा के साथ साथ उसमें निहित गीत और पार्श्व संगीत का विशेष हाथ रहता है । ये गीत समाज के मानसपटल पर अंकित होकर नई पीढ़ी की प्रेरणा बनते हैं तथा साम्प्रदायिकता, हिंसा और सेक्स के बढ़ते प्रभाव से जीवन को मुक्त रखने में सहायक सिद्ध होते हैं ।
परतन्त्र भारत में यातनाओं को सहते हुए जिन राष्ट्रगीतों ने समाज मे जागृति का बिगुल बजाया उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता । अनेक लोकगीत, साहित्यिक काव्य और फ़िल्मी गीतों के माध्यम से भारत की जनता में राष्ट्र प्रेम की जो धारा बही वह आज भी हमारा प्रेरणास्रोत है । फ़िल्मों ने भी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी और समय समय पर निर्माताओं ने फ़िल्म कहानी तथा फ़िल्मी गीतों के माध्यम से राष्ट्रीय भावना को जगाए रखा ।
बंकिम बाबू के प्रसिद्ध उपन्यास आनन्द मठ का प्रसिद्ध गीत सन् 1875 में बनाया गया था जिसे 24 अगस्त 1948 को जन गण मन के साथ राष्ट्रीय रंगमंच पर प्रतिष्ठित किया गया । फिल्म आनन्द मठ में जब यह गीत प्रस्तुत हुआ तो वह पूरे भारत में राष्ट्रीय चेतना के प्राण फूंकने में सफल सिद्ध हुआ जो भारतीय हृदय पर आज तक अंकित है । भारतीय फ़िल्मों में राष्ट्रीय भावना को उजागर करने वाले जो गीत प्रयुक्त किए जा चुके हैं उनमें प्रमुख फ़िल्मी राष्ट्रीय गीतों को स्वरांकन सहित इस पुस्तक में दिया जा रहा है । स्वरांकन तैयार करने वाले श्री देवकीनन्दन धवन के कठिन परिश्रम से ही यह सम्भव हो सका है । अत हम उनके प्रति आभारी हैं । हमें आशा है, फ़िल्मी राष्ट्रीय गीत अंक के अमर राष्ट्रीय गीत भारतीय समाज को नई दिशा, देश प्रेम और अनवरत सजग रहने का सन्देश देंगे । उन फ़िल्म निर्मातओं गीतकारों तथा संगीत निर्देशकों और कलाकारों के प्रति भी हम कृतज्ञ हैं जिन्होंने राष्ट्र भक्ति के ओत प्रोत फ़िल्मों, गीतों और तत्सम्बन्धी संगीत का निर्माण किया है।
अनुक्रम
ध
1
राष्ट्र गीत (जन गण मन)
2
सोने की जहाँ धरती फ़िल्म 26 जनवरी संगीत सी० रामचन्द्र गायक लता व अन्य
4
3
जय बोलो महात्मा गाँधी की फ़िल्म खिड़की संगीत अज्ञात गायक अज्ञात
9
कल्पना करो, नवीन कल्पना फ़िल्म बच्चों का खेल संगीत अज्ञात गायक कोरस
12
5
ये देश है तेरा होश में आ फ़िल्म डॉ कोटनिस संगीत अज्ञात गायक जयश्री
16
6
करवटें बदलता रहा आज सब जहान फ़िल्म हमारी बात संगीत अज्ञात गायक कोरस
18
7
देखो देखो राम राज्य में फ़िल्म रामराज्य संगीत अज्ञात गायक कोरस
22
8
उठो उठो हे भरत तुम्हारे फ़िल्म भरत मिलाप संगीत अज्ञात गायक कोरस
28
हम आगे बढ़ते जायेंगे फ़िल्म बेडा पार संगीत अज्ञात गायक कोरस
31
10
प्यारी प्यारी ये सुखद मातृ भूमि अपनी फ़िल्म शकुन्तला संगीत अज्ञात गायक कोरस
34
11
भारत जय जन भारत जय फ़िल्म कल्पना संगीत अज्ञात गायक कोरस
37
माता माना भारत माता फ़िल्म तक़दीर संगीत अज्ञात गायक कोरस
42
13
हम हिन्दुस्तानी हैं फ़िल्म प्रेम संगीत संगीत अज्ञात गायक कोरस
45
14
हिम्मत को मत हार फ़िल्म पन्ना संगीत अज्ञात गायक आजाद
48
15
हम हिन्द की हैं नारियाँ फ़िल्म खिड़की संगीत अज्ञात गायक अरविंद व आनंद
51
हमारा देश, हमारी जननी फ़िल्म सुभाष चन्द्र संगीत अपरेश लाहिरी गायन रफ़ी व अन्य
54
17
आओ बच्चो तुम्हें दिखायें फ़िल्म जागृति संगीत हेमन्त कुमार गायन प्रदीप व कोरस
59
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिन में है फ़िल्म शहीद संगीत प्रेम धवन गायन मोल रफ़ी, मन्ना डे व राजेन्द्र मेहता
63
19
वन्दे मातरम् फ़िल्म आनन्द मठ संगीत अज्ञात गायन लता व कोरस
66
20
वतन पे जो फिदा होगा फ़िल्म फूल बने अंगारे संगीत कल्याणजी आनंदजी गायक मो० रफ़ी
72
21
चल चल रे नौजवान फ़िल्म बन्धन संगीत अज्ञात गायक सुरेश
75
अब जाग उठे हैं हम फ़िल्म पूंजी संगीत अज्ञात गायक कोरस
77
23
ऐ वतन । मेरे वतन फ़िल्म गुलामी संगीत अज्ञात गायक मसूद परवेज, रैनुका देवी
82
24
ऐ भारत माता की बेटी फ़िल्म आईना संगीत अज्ञात गायक कोरस
87
25
जय हिन्द जय हिन्द फ़िल्म मान सरोवर संगीत अज्ञात गायक कोरस
91
26
दूर हटो ऐ दुनिया वालो फ़िल्म क्रिस्मत संपाति प्रदोष गायक अमीर बाई व अन्य
97
27
बढते चलो, बढते चलो जवानों फ़िल्म हमराही संगीत अज्ञात गायक कोरस
99
भारत के नौजवानों फ़िल्म चल चल रे नौजवान संगीत अज्ञात गायक कोरस
102
29
यह देश है वीर जवानों के फ़िल्म नया दौर संगीत ओ०पी० नैयर गायक मो० रफ़ी, बलवीर
108
30
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल फ़िल्म जागृति संगीत हेमन्तकुमार गायक आशा भोसले व कोरस
110
बापू की अमर कहानी फ़िल्म (बापू की अमर कहान) संगीत अज्ञात गायक मो० रफ़ी,
115
32
सँभल संभल के जइयो फ़िल्म साजन संगीत अज्ञात गायक अशोक व साथी
125
33
धरती माँ का मान फ़िल्म समाज को बदल डालो संगीत रवी गायक महेन्द्र कपूर व अन्य
130
नौजवानो भारत की तकदीर बना दो फ़िल्म कुन्दन संगीत गुलाम मुहम्मद गायक मुहम्मद रफ़ी
133
35
बढ़े चलो सिंघ से दहाड़ के फ़िल्म वीर दुर्गादास सगीत एस०एन० त्रिपाठी गायक मन्ना डे
137
36
जहाँ डाल डाल पर सोने की चिडिया फ़िल्म सिकन्दर ए आज़म संगीत हमराज बदुल गायक मोहस्मद रफ़ी
141
आने वाले कल की तुम फ़िल्म छोटे बाबू, सगीत मदन मोहन गायक लता मंगेशकर
150
38
हम पंजाबी हम बंगाली फ़िल्म हम एक है संगीत उषा खन्ना गायक आशा, मन्ना डे, रफ़ी
153
39
बुला रहा है तुझे वतन फ़िल्म मेरा देश मेरा धर्म संगीत प्रेम धवन गायक मन्ना डे
162
40
बच्चो तुम तक़दीर हो फ़िल्म दीदी सगीत एन० दत्ता गायक मो० रफ़ी व लता
166
41
दिल दिया है जां भी फ़िल्म कर्मा संगीत नौशाद गायक रफ़ी व लता
169
अपनी आज़ादी को हम फ़िल्म लीडर संगीत नौशाद गायक रफ़ी व अन्य
178
43
ऐ वतन, ऐ वतन, हमको तेरी क़सम फ़िल्म शहीद संगीत प्रेम धवन गायक मो० रफ़ी व अन्य
189
44
हम लाए हैं तूफ़ान फ़िल्म जागृति संगीत हेमन्त कुमार गायक मोहम्मद रफ़ी
194
नन्हा मुन्ना राही हूँ फ़िल्म सन आफ इण्डिया संगीत नौशाद गायक शान्ति माथुर
201
46
ऐ मेरे प्यारे वतन फ़िल्म काबुली वाला संगीत सलिल चौधरी गायक मन्ना डे
207
47
दे कर चले हम फिदा फ़िल्म हक़ीक़त संगीत मदन मोहन गायक मोहम्मद रफ़ी
212
क़दम क़दम बढाए जा फ़िल्म शहीद संगीत सी० रामचन्द्र गायक मोहम्मद रफ़ी व अन्य
215
49
जन्नत की है तसवीर फ़िल्म जौहर इन कशमीर संगीत कल्यामजी आनंदजी गायक मो० रफ़ी
220
50
ताकत वतन की फ़िल्म प्रेम पुजारी संगीत एस०डी०बर्मन गायक मो० रफ़ी, मन्ना डे
221
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist