लेखक के विषय में
श्रीमती मृदुला त्रिवेदी तथा श्री. टी०पी० त्रिवेदी देश के प्रथम पंक्ति के ज्योतिष शास्त्र के अध्येताओं एवं शोधकर्ताओं में सम्मिलित, सुप्रतिष्ठित, प्रशंसित एवं चर्चित हैं जिन्होंने ज्योतिष एवं मंत्र शास्त्र से सम्बंन्धित समस्त उपलब्ध ग्रन्थों का अध्ययन, मनन एवं चिंतन करके ज्योतिष विज्ञान में सत्रिहित रहस्य और मर्म के जटिल सूत्रों और समीकरणों का सम्यक्, सघन, सतर्क संज्ञान प्राप्त करके उनका सारगर्भिक, सुविधायुक्त, सरल, सम्पुष्ट तथा सतर्क समाधान प्रस्तुत करने की चेष्टा के अन्तर्गत अभिनव अभिज्ञान के अभियान का संकल्प किया है। उन्होंने ज्योतिष ज्ञान के असीम सागर के जटिल गर्भ में प्रतिष्ठित अनेक अनमोल रत्न अन्वेषित कर, उन्हें वर्तमान मानवीय संदर्भों के अनुरुप संस्कारिता कर तथा विभिन्न धरातलों पर उन्हें परीक्षित और प्रमाणित करने के पश्चात जिज्ञासु पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करने का सशक्ति प्रयास तथा परिश्रम किया है, जिनके परिणाम स्वरूप देशव्यापी ख्याति प्राप्त विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित 450 शोधपरक लेखों के अतिरिक्त बत्तीस से भी अधिक वृहद् शोध प्रबन्धों की संरचना की, जिन्हें अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि, प्रशंसा, अभिशंसा, ख्याति और यश आदि प्राप्त हुआ है, जिनके अन्यान्य परिवर्द्धित संस्करण, उनकी लोकप्रियता, ग्रहाता और विषयवस्तु की सारगर्भिता का प्रमाण है। ज्योतिर्विद श्रीमती मृदुला त्रिवेदी तथा श्री टी०पी० त्रिवेदी देश के अनेक संस्थानों द्वारा प्रशंसित और सम्मानित हुए हैं जिन्हें "वर्ल्ड डेवलपमेन्ट पार्लियामेन्ट" द्वार "डाक्टर ऑफ एस्ट्रोलॉजी तथा "प्लेनेट्स एण्ड फोरकास्ट" द्वार देश के 'सर्वश्रेष्ठ ज्योतिर्विद' तथा 'सर्वश्रेष्ठ लेखक' का पुरस्कार एवं 'ज्योतिष महर्षि' की उपाधि के साथ-साथ 'कान्ति बनर्जी सम्मान' आदि भी प्राप्त हुए हैं। "अध्यात्म एवं ज्योतिष मार्तण्ड, वारहमिहिर, ज्योतिष भास्कर, ज्योतिष वेदव्यास, ज्योतिष ब्रह्मर्षि, ज्योतिष पाराशर" आदि-आदि ऐसी अप्रतिम मानक उपाधियों से अलंकृत किया गया है। श्रीमती मृदुला त्रिवेदी तथा श्री टी०पी० त्रिवेदी को, ज्योतिष विज्ञान के शोध संदर्भित मौन साधक, अत्यन्त संतुलित ज्योतिष ज्ञान के प्रति सारस्वत संकल्प से संयुक्त समर्पित ज्योतिर्विद के रूप में अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नामांकित और प्रशंसित किया गया है।
For privacy concerns, please view our Privacy Policy
Abhinavagupta (31)
Buddhist (75)
Chakra (43)
Goddess (130)
History (37)
Kundalini (148)
Mantra (62)
Original Tantric Texts (17)
Philosophy (111)
Shaivism (67)
Yantra (42)
हिन्दी (98)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist