पुस्तक परिचय
एक विशुद्ध व्यावहारिक अर्थ में तो शायद यह कहना सही होगा कि यह सब उस समय शुरू हुआ, जब सोफ़ी मोल आयमनम आई । शायद यह सच है कि एक ही दिन में चीज़ें बदल सकती हैं । कि चंद घंटे समूची जिन्दगियों के नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं । और यह कि जब वे ऐसा करते हैं, उन चंद घंटों को किसी जले हुए घर से बचाए गए अवशेषों की तरह करियाई हुई घड़ी, आँच लगी तस्वीर, झुलसा हुआ फ़र्नीचर खंडहरों से समेट कर उनकी जाँच परख करनी पड़ती है । सँजोना पड़ता है । उनका लेखा जोखा करना पडता है ।
छोटी छोटी घटनाएँ, मामूली चीज़ें, टूटी फूटी और फिर से जोड़ी गईं । नए अर्थो से भरी । अचानक वे किसी कहानी की निर्वर्ण हड्डियाँ बन जाती हैं ।
फिर भी, यह कहना कि वह सब कुछ तब शुरू हुआ जब सोफ़ी मोल आयमनम आई, उसे देखने का महज एक पहलू है ।
साथ ही यह दावा भी किया जा सकता था कि वह प्रकरण सचमुच हज़ारों साल पहले शुरू हुआ था । मार्क्सवादियों के आने से स्तुत पहले । अंग्रेजों के मलाबार पर कच्चा करने से पहले, डच उत्थान से पहले, वास्को डि गामा के आगमन से पहले, जमोरिन की कालिकट विजय से पहले ।
किश्ती में सवार ईसाइयत के आगमन और चाय की थैली से चाय की तरह रिसकर केरल में उसके फैल जाने से भी बहुत पहले हुई थी ।
कि वह सब कुछ दरअसल उन दिनों शुरू हुआ जब प्रेम के बने । वे क़ानून जो यह निर्धारित करते थे कि किस से प्रेम किया जाना चाहिए,और कैसे और कितना ।
बहरहाल, व्यावहारिक रूप से एक नितान्त व्यावहारिक में वह दिसम्बर उनहत्तर का (उन्नीस सौ अनुच्चरित था) एक नीला दिन था । एक आसमानी रग की प्लिमथ, अपने टेलफ़िनों में सूरज को लिये, धान के युवा खेतों और रबर के बूढ़े पेड़ों को तेजी से पीछे छोड़ती कोचीन की तरफ़ भागी जा रही थी
अनुक्रम
1
पैराडाइज़ अचार और मुरब्बे
13
2
पप्पाची का पंतागा
42
3
बिग मैन द लालटेन, इस्मॉल मैन द मोमबत्ती
86
4
अभिलाष टॉकीज
91
5
धरती पर स्वर्ग
116
6
कोचीन के कंगारू
126
7
ज्ञान अभ्यास पुस्तिकाएँ
142
8
स्वागत है तुम्हारा, प्यारी सोफ़ी मोल
151
9
श्रीमती पिल्ले,श्रीमती ईपन, श्रीमती राजगोपालन
170
10
नाव में नदी
175
11
मामूली चीज़ों का देवता
194
12
कोच्चु थोम्मन
205
आशावादी और निराशावादी
213
14
श्रम संघर्ष है
238
15
पार उतराई
254
16
कुछ घण्टों बाद
256
17
कोचीन हार्बर टर्मिनस
259
18
इतिहास घर
267
19
अम्मू को बचाना
275
20
मद्रास मेल
283
21
जीने की क़ीमत
289
Hindu (हिंदू धर्म) (12711)
Tantra ( तन्त्र ) (1023)
Vedas ( वेद ) (708)
Ayurveda (आयुर्वेद) (1906)
Chaukhamba | चौखंबा (3360)
Jyotish (ज्योतिष) (1466)
Yoga (योग) (1097)
Ramayana (रामायण) (1382)
Gita Press (गीता प्रेस) (733)
Sahitya (साहित्य) (23190)
History (इतिहास) (8270)
Philosophy (दर्शन) (3393)
Santvani (सन्त वाणी) (2590)
Vedanta ( वेदांत ) (120)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist