इस पुस्तक को प्रकाशित करने का मेरा उद्देश्य केवल अपनी कविताओं या रचनाओं को आप सभी के सम्मुख रखना मात्र ही नहीं है, अपितु आप सभी को साहित्य, संगीत और कला का रसास्वादन एक साथ कराना भी है। इस कविता संग्रह को मैंने नवाचार के माध्यम से परिपक्व, लेकिन अल्पज्ञात चित्रकार श्री संजय अहलूवालिया जी और एक मंझे हुए, लेकिन अल्पविख्यात रंगकर्मी तथा स्वरसाधक श्री धर्मेन्द्र मीना (राहुल आमठ रंगमंच नाम) की कला को आपके सामने पुस्तक में संजोकर पेश किया है। हर कविता के साथ, उसके बारे में कुछ कहती अहलूवालिया जी की अमूर्त कला है और साथ ही साथ कुछ कविताओं को राहुल आमठ जी ने स्वर देकर क्यूआर कोड में कैद किया है, जिसका आनंद आप अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करके ले सकते हैं।
जब हर कविता के लिए चित्र बनाने की बात हो रही थी तो उस समय रंगों वाले चित्रों के बजाय मैंने अहलूवालिया जी से कहा कि वे रेखाओं के साथ अलग-अलग रूपों में कविता के मूल भाव को पकड़ते हुए सिर्फ़ रेखाचित्र बनाएँ और रंग भरने का कार्य पुस्तक पढ़ने वाले पर छोड़ दें। पाठक स्वयं हर रेखाचित्र में अपनी कल्पना के रंग भरेगा, जो उसे वर्तमान समय में तनाव से निपटने में भी सहायक सिद्ध होगा, साथ ही साथ वह इसे अपनी व्यक्तिगत पुस्तक के रूप में भी संभाल कर रख सकेगा।
बढ़ते तनाव, कोविड महामारी और अवसाद जैसी समस्याओं से निपटने के लिए भी रेखाचित्र प्रयोग किए जाते हैं और आजकल वयस्कों के लिए भी कलरिंग बुक्स बाजार में उपलब्ध है, जिसे क्रियेटिव थेरेपी या एडल्ट कलरिंग बुक भी कहते हैं।
चलो ये बात तो हुई कविता संग्रह के वर्तमान रूप के बारे में, लेकिन बचपन से कवि से वैज्ञानिक या वर्तमान में ब्रह्मोस में होने के नाते तकनीकी प्रशासक तक का सफर बड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा। कहाँ से शुरुआत करूँ समझ नहीं आ रहा, लेकिन एक बात निःसंकोच कह सकता हूँ कि हिंदी से मेरा अगाध प्यार तो माँ के गर्भ से ही हो गया था। मेरी मातृभाषा घर पर कुमाऊंनी और बाहर ज़्यादा से ज़्यादा हिंदी थी, इसलिए मेरे लिए कुमाऊंनी और हिंदी प्रकृति प्रदत्त भाषाएँ थीं। ईश्वर ने मेरी आत्मा को एक ब्राह्मण परिवार में शरीर दिया था।
Hindu (हिंदू धर्म) (12712)
Tantra (तन्त्र) (1023)
Vedas (वेद) (706)
Ayurveda (आयुर्वेद) (1907)
Chaukhamba | चौखंबा (3359)
Jyotish (ज्योतिष) (1466)
Yoga (योग) (1096)
Ramayana (रामायण) (1383)
Gita Press (गीता प्रेस) (733)
Sahitya (साहित्य) (23197)
History (इतिहास) (8275)
Philosophy (दर्शन) (3396)
Santvani (सन्त वाणी) (2589)
Vedanta (वेदांत) (120)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist