सुख-दुःख और चमत्कार
ईश्वर की बनाई हुई सम्पूर्ण सृष्टि एक बड़े चमत्कार से कम नहीं। ईश्वर के इस संसार में अनेक चमत्कारिक पदार्थ विद्यमान हैं। हम लोग प्रायः अनेक चमत्कारिक पदार्थों के सम्बन्ध में सुनते हैं जैसे सियारसिंगी, बिल्ली की ऑवल, जटाशंकरी, हत्थाजोड़ी, गजमुक्ता, मीनमुक्ता, गोरोचन इत्यादि। इन पदार्थों को अत्यन्त चमत्कारिक, समस्त इच्छाओं को तुरन्त पूरा करने वाली बताकर काफी अधिक कीमत पर बेचा जाता है। जो लोग इन तथाकथित दुर्लभ पदार्थों पर विश्वास करके, अधिक मूल्य चुकाकर प्राप्त करते हैं, तो मेरा विश्वास है कि इनमें से बहुत लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें ये वस्तुएँ सही हासिल हो पाती हैं। दरअसल ये दुर्लभ हैं और बाजारों में इन्हीं वस्तुओं के लक्षणों और गुणों के आधार पर इन्हें नकली बनाकर बेचा जाता है। ऐसी किसी भी वस्तु को खरीदने वाला जहाँ एक ओर धनहानि उठाता है, वहीं दूसरी ओर उन वस्तुओं का कोई चमत्कारिक प्रभाव दिखाई भी नहीं देता।
ऐसा नहीं है कि चमत्कारिक प्रभाव देने वाले पदार्थ नहीं होते हैं लेकिन इनके बारे में सही जानकारी के अभाव में लोग सियारसिंगी, बिल्ली की ऑवल जैसी नकली चीजें भी अधिक मूल्य चुका कर खरीदते हैं। लोगों की इस समस्या को देखते हुए ही मैंने चमत्कारिक दिव्य सामग्रियां पुस्तक लिखी है लेकिन मैंने ऊपर लिखी कथित किसी भी दुर्लभ वस्तु का इस पुस्तक में उल्लेख नहीं किया है तथा इसकी विषयवस्तु को कुछ ऐसी वस्तुओं अथवा पदार्थों पर केन्द्रित कर दिया है जो कि न केवल सुलभ हैं बल्कि उनका प्राप्तकर्ता एवं प्रयोगकर्ता उनसे परम लाभान्वित होता है, उनके चमत्कारों का प्रत्यक्ष अनुभव करता है हालांकि सम्बन्धित प्रयोगकर्ता का परम विश्वास प्रयोगों पर एवं हमारे पूर्वजों पर होना चाहिये। इस पुस्तक में मैंने जिन-जिन पदार्थों और उनसे सम्बन्धित प्रयोगों का वर्णन किया है उनके लिये न तो आपको किसी पण्डित, तांत्रिक अथवा जानकारों से मिलने की आवश्यकता है और न ही उन्हें सम्पन्न करने में किसी का सहयोग लेने की आवश्यकता ही पड़ेगी। सारे पदार्थ सुलभ हैं... सारे प्रयोग सरल हैं... और प्रभावी भी....। मेरा विश्वास है कि पुस्तक में वर्णित विभिन्न पदार्थों अथवा सामग्रियों से आप अवश्य ही लाभान्वित होंगे....।
Hindu (हिंदू धर्म) (12652)
Tantra ( तन्त्र ) (1018)
Vedas ( वेद ) (706)
Ayurveda (आयुर्वेद) (1905)
Chaukhamba | चौखंबा (3356)
Jyotish (ज्योतिष) (1462)
Yoga (योग) (1099)
Ramayana (रामायण) (1383)
Gita Press (गीता प्रेस) (734)
Sahitya (साहित्य) (23160)
History (इतिहास) (8263)
Philosophy (दर्शन) (3394)
Santvani (सन्त वाणी) (2588)
Vedanta ( वेदांत ) (120)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist