इस पुस्तक कि उपयोगिता शहर में रहने वाली शिक्षित लड़कियों के लिए है क्योकि गांव में अभी भी बाल विवाह कि प्रथा जीवित है | 1930 में अंग्रेजो के जमाने में शारदा एक्ट बनाकर बाल विवाह को गैर कानूनी करार दिया था किन्तु यह प्रथा ज्यो कि त्यों आज भी ग्रामीण भारत में जीवित है | इसलिये यह शोध सिर्फ शहर में जन्मे शिक्षित महिलाये जिनके विवाह में विलम्ब है उनकी कुंडली पर लागू होगा |
बाजारवाद के इस ज़माने में तथाकथित कालसर्प योग आदि लगाकर ज्योतिष में धोखा अधिक है और शोध बहुत कम | इसलिये तथाकथित उपायों के चक्कर में न पड़कर इस शोध को लगा कर यह देखिये कि लड़की का विवाह कब सम्भव है | अगर 60 से 80 प्रतिशत कुंडलियो में यह खरा उतरता है तो इसकी उपयोगिता आधुनिक भारत के समाज के लिये बहुत अधिक है |
इस पुस्तक कोई इस आशा से प्रस्तुत किया जा रहा है कि इसी शोध को नया आयाम देकर भविष्य में आगे बढ़ाया जा सके |
Horoscopes (184)
Medical Astrology (50)
Nadi (40)
Numerology (52)
Original Texts (276)
Palmistry (50)
Planets (232)
Romance (37)
Vastu (116)
Vedic Astrology (87)
हिन्दी (287)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist