ज्योतिष और परिवार नियोजन
मेजर एस० जी० खोत
ज्योतिष-शास्त्री, ज्योतिष वाचस्पति
जनसंख्या में निरंतर वृद्धि होना भारत के लिए एक बड़ा संकट है। सरकार जनसंख्या विस्फोट को कम करने तथा सीमित परिवार रखने के लिए विभिन्न तरीके अपना रही है। 1952 से सरकार परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक बड़ी राशि खर्च कर रही है। लक्ष्य है वार्षिक जन्मदर को कम करना। नसबंदी, गर्भ निरोधक गोलियाँ, कंडोम, लूप एवं अन्य तरीकों से चलाए जा रहे परिवार- नियोजन कार्यक्रम पूर्णत: प्रभावी नहीं हो रहे हैं।
मेजर एस० जी० खोत ने ज्योतिष विज्ञान को वैज्ञानिक ढंग से परिवार नियोजन से संबद्ध किया है तथा ज्योतिष विज्ञान परिवार नियोजन में कहां तक सहायक हम सकता है दर्शाया है। इन्होंने ज्योतिष विज्ञान के रोग निवारण के अद्भुत तरीकों से बीमारियों को दूर करने के उपाय भी सुझाए हैं यथा सुरक्षित समय, गर्भ निरोध एवं बिना सैक्स ज्ञान के संतान उत्पत्ति, बच्चों का अपंग, अन्धा, बाधिर, गूंगा आदि पैदा होना।
श्री खोत ने ज्योतिष विज्ञान के अपने प्रचुर ज्ञान के आधार पर परिवार-नियोजन संबंधित उपाय सुझाकर देश की अनुपम सेवा की है। इनके अनुपालन से भारत का आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान होना संभव है।
Hindu (हिंदू धर्म) (12711)
Tantra (तन्त्र) (1023)
Vedas (वेद) (707)
Ayurveda (आयुर्वेद) (1906)
Chaukhamba | चौखंबा (3360)
Jyotish (ज्योतिष) (1466)
Yoga (योग) (1096)
Ramayana (रामायण) (1383)
Gita Press (गीता प्रेस) (733)
Sahitya (साहित्य) (23197)
History (इतिहास) (8267)
Philosophy (दर्शन) (3395)
Santvani (सन्त वाणी) (2590)
Vedanta (वेदांत) (120)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist