लो बच्चो, तुम्हारे लिए आनंद और उल्लास से भरी एक से एक मज़ेदार, रंग-बिरंगी कहानियों की मेरी ताज़ा पुस्तक 'आहा रसगुल्ले'। पुस्तक में ऐसी एक-दो नहीं, पूरी बारह कहानियाँ हैं, जिनमें तुम्हारी अपनी अलमस्त दुनिया के नए-नए रंग-रूप, हँसी-खुशी, मस्ती और नटखट शरारतें हैं।
इनमें तुम्हारी चुलबुली हँसी है तो मीठी मुस्कानें भी, जो हर किसी को मोह लेती हैं। और ऐसी चंचल शरारतें तो हैं ही, जिन्हें देखकर मम्मी-पापा, दीदी सव हँस पड़ते हैं, तो तुम्हारे भीतर भी एक मीठी गुदगुदी तो ज़रूर ही होती होगी। पर साथ ही इनमें तुम्हारी छोटी-बड़ी उलझनें, समस्याएँ और परेशानियाँ भी हैं, जिन्हें तुम किसी से कह नहीं पाते। ये कहानियाँ तुम्हारी उन उलझनों और समस्याओं की तह तक भी जाती हैं, और बड़े ही प्यार से उन्हें सुलझा देती हैं। साथ ही तुम्हें जीवन में आगे बढ़ने की राह भी सुझाती हैं।
इसी तरह ये कहानियाँ जाने-अनजाने ही, खेल-खेल में तुम्हें जीवन की बड़ी-बड़ी बातें भी सिखा देती हैं। ऐसी बातें जिन्हें सीखकर तुम जीवन में बड़े-बड़े काम कर सकते हो। और बड़ा नाम भी। पर सबसे बढ़कर तो यह कि ये बड़े ही आनंद, उल्लास से भरी प्यारी और खिलंदड़ी कहानियाँ हैं, जो तुम्हारे साथ-साथ हँसती-खिलखिलाती हैं, और तुम्हें भी खूब हँसाती हैं। इन्हें पढ़कर तुम अपने आपको खूब ताज़ा और भरा-पूरा महसूस करोगे।
Hindu (हिंदू धर्म) (12711)
Tantra ( तन्त्र ) (1023)
Vedas ( वेद ) (708)
Ayurveda (आयुर्वेद) (1906)
Chaukhamba | चौखंबा (3360)
Jyotish (ज्योतिष) (1466)
Yoga (योग) (1097)
Ramayana (रामायण) (1382)
Gita Press (गीता प्रेस) (733)
Sahitya (साहित्य) (23190)
History (इतिहास) (8270)
Philosophy (दर्शन) (3393)
Santvani (सन्त वाणी) (2590)
Vedanta ( वेदांत ) (120)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist