पुस्तक के विषय में
जय मदान ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ, टैरो कार्ड रीडर, हस्तरेखा विशेषज्ञ, अंक ज्योतिष आदि के क्षेत्र में आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं । अपने अनुभव और कार्यकुशलता के माध्यम से 'भारत ही नहीं विदेशी में भी लोगों की समस्याओं का समाधान करती हैं। आय लय मदान को रोज सुबह 9:30 बजे इंडिया टी.वी. न्यूज चैनल पर देख सकते हैं और अपनी परेशानियों के छोटे-2 हल निकाल सकते हैं।
यह किताब आपकी समस्याओं के उपाय तो बताएगी ही, साथ ही आपको उपायों के सार (Logic) के बारे में भी बताएगी । हमने पूरी कोशिश की है कि आपको हर समस्या के 810 उपाय दिए जाऐं।
अपने अंर्तकन की आवाज सुनकर आप जो भी उपाय विश्वास के साथ करेंगे, आपकी परेशानी अपने आप जल्द हल हो जाएगी। ईश्वर आपका भला करे।
सार-तत्वम्
यह किताब एक प्रबल इच्छा के साथ लिखी गई है। इस किताब को लिखने का मकसद है। हर इन्सान की मदद करना जिसे ज्योतिष और वास्तु के नाम पर गुमराह किया गया है। यह किताब उन सभी लोगों की मदद के लिए है जो आर्थिक तंगी की वजह से किसी ज्योतिषी के पास नहीं जा सकते। अब आप अपनी हर परेशानी का हल इस किताब में ढूँढ सकते हैं। हर समस्या के लिए हमने आपको ऐसे पाँच से ज्यादा उपाय दिए हैं जिन्हें आप अपनी इच्छा के अनुसार चुन सकते हैं। मेरा यह मानना है कि हमारा अन्तरमन हमेशा हमें सही दिशा दिखाता है। आप जितने विश्वास के साथ इन उपायों को अपनाऐंगे उतनी ही अच्छे आपको परिणाम मिलेंगे।
यह किताब मैं समर्पित करती हूँ अपनी इष्ट माँ लक्ष्मी को । मैं आज जिस मुकाम पर हूँ यह कृपा है मेरे गुरु जिन्हें मैं अपना पिता मानती हूँ गुरु नानक देव जी । उन्होंने मुझे यह हिम्मत दी, समझ दी कि मैं आप लोगों की मदद कर सकूँ।
मैं आप सब लोगों के साथ अपनी जिन्दगी की सच्चाई बाँटना चाहुँगी । एक खूबसूरत भजन है जिसे मैं दिनभर गुनगुनाती हूँ और जो मेरी जिन्दगी की सच्चाई भी है । वह भजन है ''मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया...मेरा नाम हो रहा है, पतवार (चप्पू) के बिना ही मेरी नाव चल रही है, हैरान है जमाना मंजिल भी मिल रही है, करती नहीं मैं कुछ भी सब काम हो रहा है'' यह मैं आपको इस लिए बता रही हूँ कि आप समझ सकें कि ईश्वर के प्रति सर्मपण हमारा भाग्य बदल सकता है । मैं इसका जीता जागता सबूत हूँ।
मैं शुक्रिया करना चाहुँगी अपने परिवार का, दोस्तों का और उन सब लोगों का जिन्होंने इस किताब में अपना योगदान दिया है। मेरा विश्वास है कि आप सब इस किताब के द्वारा अपनी समस्याओं से निजात पाएंगे। मैं ऐसा मानती हूँ कि हेम किताब को नहीं चुनते, किताब हमें चुनती है। मेरी ओर से ढ़ेर सारी शुभकामनाऐं। सदा खुश रहें।
अनुक्रम
1
धन की परेशानी समाप्त करने के आसान उपाय
2
अपने प्यार का दिल जीतने के आसान उपाय
12
3
सफलता पाने के सरल उपाय
22
4
किस्मत चमकाने के चमत्कारी उपाय
33
5
नौकरी की परेशानियाँ खत्म करने के उपाय
50
6
दूसरों के राज जानने के आसान उपाय
55
7
अच्छी सेहत, खूबसूरती और वजन घटाने के असरदार उपाय
95
8
बिना तोड़ फोड़ के वास्तु ठीक करने के फायदेमंद उपाय
150
9
सदा सुखी रहने के सफल उपाय
183
10
माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के खास उपाय
191
11
त्यौहारों पर कई चमत्कारी उपाय
197
ग्रहों का जीवन पर असर और उन्हें मनाने के उपाय
204
13
रिश्तों को मधुर बनाने के जबरदस्त उपाय
221
14
जादुई चीजें
233
15
खुद को परफेक्ट बनाने के आसान उपाय
251
16
ईश्वर की कृपा पाने के उपाय
263
17
जानिए कुछ खास राज
271
18
बच्चों से बात मनवाने के आसान उपाय
283
19
289
20
किस्मत चमकाने के उपाय
293
21
298
301
Hindu (हिंदू धर्म) (12711)
Tantra ( तन्त्र ) (1023)
Vedas ( वेद ) (708)
Ayurveda (आयुर्वेद) (1906)
Chaukhamba | चौखंबा (3360)
Jyotish (ज्योतिष) (1466)
Yoga (योग) (1097)
Ramayana (रामायण) (1382)
Gita Press (गीता प्रेस) (733)
Sahitya (साहित्य) (23190)
History (इतिहास) (8270)
Philosophy (दर्शन) (3393)
Santvani (सन्त वाणी) (2590)
Vedanta ( वेदांत ) (120)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist